Kanpur: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि हादसे में 100 से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं। इतन ही नहीं करीब 50 फीट ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं। जैसे तैसे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के राखी मंडी में हजारों की तादाद में झोपड़ियां और दुकानें बनी हुई हैं। इस मंडी में राखी और कबाड़ का बड़ा काम होता है। जिस कारण बड़ी मात्रा में कबाड़ जमा रकता है। इसी बीच मंगलवार की सुबह अचानक राखी मंडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे इलाके में चीख पुकार मच गई।
वहीं, घटना की सूचना की आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। स्थानीय पुलिस फोर्स और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। कहा जा रहा है कि आग की चपेट में कई झोपड़ियां और दुकानें आ गईं। साथ ही 12 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस टीम का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।