Dowry Murder: आज के आधुनिक समय में भी दहेज़ प्रथा नाम की बुराई हर जगह फैली हुई है। आज भी न जानें कितनी लड़कियां दहेज के कारण शारीरिक व मानसिक यातनाएं झेल रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर एक घंटे में एक महिला दहेज सम्बन्धी कारणों से मौत का शिकार होती है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं हटी थी कि दहेज में 15 लाख की कार न मिलने पर ससुरालवालों ने दुल्हन की हत्या कर दी।
‘लड़की को समझा लो नहीं तो गला दबा दूंगा’ (Dowry Murder)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मैनपुर के सिसौली थाना क्षेत्र के बिछवां गांव की है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि बीते रविवार को रात करीब 2 बजे दुल्हे ने दुल्हन की मां को फोन करके बोला था कि अपनी लड़की को समझा लो नहीं तो गला दबा कर मार दूंगा। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया।
शादी के एक दिन बाद ही ससुराल वालों ने मांगा दहेज (Dowry Murder)
दरअसल, बिछवा गांव के रहने वाली 27 साल की अनामिका की शादी 14 जुलाई 2024 को यानी कुछ ही दिन पहले भीकनपुर गांव के रहने वाले अतुल कुमार से हुई थी। परिवार वालों ने दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से कराई थी। दोनों जिला फिरोजाबाद के शिक्षा और प्रशिक्षिण संस्थान से BTC (Basic Training Certificate) कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे, जिसके चलते शादी से पहले दहेज को लेकर कोई बात सामने नहीं आई थी, लेकिन शादी के एक दिन बाद ही अनामिका के ससुराल वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया।
दहेज के लिए बेरहमी से पीटा
मृतक के परिजनों के मुताबिक, अतुल अनामिका को बार-बार कहता था कि तुम्हारी बहन को पिता ने दहेज में कार दी है। इसलिए मुझे भी दहेज में कार चाहिए। इस बात को लेकर अनामिका का पति उसके सास-ससुर और जेठ मिलकर दबाव बनाने लगे और मारपीट करने लगे। अनामिका ने कई बार अपने पिता को बताया कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।
बेटी की लाश देख मां-बाप के उड़े होश
वहीं, अनामिका के पिता ने कई बार अपने दामाद से बैठकर मामला निपटने की बात की, लेकिन रविवार को अनामिका ने फोन पर बात कर अपने माता-पिता को बताया कि ससुराल वाले बेरहमी से मार रहे हैं। इसके बाद अनामिका का फोन बंद हो गया। उसी दिन रात करीब 2 बजे अतुल ने अनामिका के माता-पिता को फोन कर बोला कि तुम्हारी बेटी मर गई है। इसे ले जाओ। आनन-फानन में अनामिका के पिता उसके ससुराल पहुंचे तो बेटी की लाश देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस के मुताबिक, मामले में युवती के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।