Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। धनंजय सिंह को शनिवार की सुबह आठ बजे जौनपुर जिला कारागार से बरेली सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शासन के आदेश पर धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल भेजा गया है। वह बीती छह मार्च से जौनपुर के जिला कारागार में सजा काट रहे थे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक अभिनव सिंघल ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरोप लगाया गया था कि विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया।
MP/MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह को सुनाई थी सजा
सिंघल ने आरोप लगाया था कि वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी। अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 6 मार्च को धनंजय सिंह को जौनपुर की MP/MLA कोर्ट ने सजा सुना दी। कोर्ट ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।