गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गुरुवार को लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई, जिस कारण एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मरने वालों में 28 वर्षीय फरहीन, 7 माह का शीष, 30 वर्षीय नाजरा, 30 वर्षीय सैफुर, 35 वर्षीय रहमान और 8 वर्षीय इकरा शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिला मकान में फोम का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिस कारण लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आनन-फानन में पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। जैसे-तैसे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद फायर विभाग के कर्मचारियों ने मकान में पांच लाश बरामद की है, जिसमें दो महिला एक पुरुष दो बच्चे शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण फोम में भीषण आग लग गई, जिसने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग नीचे तक फैल चुकी थी। कहा कि इस मकान में 7 लोग मौजूद थे, जिसमें एक महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमे बड़े भी है बच्चे भी है। बता दें, घटना के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।