Mukhtar Ansari Postmortem Report: यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। माफिया की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण ही हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार अंसारी की मौत का कारण ‘मायोकार्डियल इंफार्क्शन’ है। मायोकार्डियल इंफार्क्शन को ही आमबोल की भाषा में हार्ट अटैक कहा जाता है।
रिपोर्ट में साफ है कि मुख्तार की मौत का तात्कालिक कारण हार्ट अटैक ही है। मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा था क्योंकि रिपोर्ट को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई थी। मुख्तार के परिजन दावा कर रहे थे कि मुख्तार अंसारी को खाने में स्लो पॉइजन यानी धीमा जहर दिया गया था।
मुख्तार के बेटे उमन अंसारी ने तो अपने पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एम्स के डॉक्टरों से कराने की मांग भी की थी। उसका कहना था कि उसे स्थानीय प्रशासन पर यकीन नहीं है। इसके लिए उमर ने बांदा जिले के डीएम को पत्र लिखा था। इतना ही नहीं, विपक्षी दलों ने भी ‘खाने में जहर’ की बात को काफी तूल दिया था।
पूर्वांचल के डॉन कहे जाने वाले माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च,गुरुवार की रात मौत हो गई। पिछले कई दिन से मुख्तार की तबीयत खराब चल रही थी। इससे पहले भी जेल से मुख्तार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के बाद मुख्तार को वापस जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को अचानक फिर से मुख्तार की तबीयत बिगड़ी, आनन फानन उसे बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की पुष्टि की।