यूपी में धीरे-धीर एक बार फिर से गर्मी का सितम बढ़ने लगा है। गोंडा में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिस कारण कई परिषदीय विद्यालयों में आठ बच्चों की हालत बिगड़ गई। इसके चलते परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, अब सभी की हालत में पहले से काफी सुधार है।
जानकारी के मुताबिक, कंपोजिट विद्यालय लखाही में हर रोज की तरह बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन अचानक से गर्मी के चलते एक के बाद एक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। धीरे-धीरे बच्चे कक्षाओं में गर्मी के चलते घबराने लगे जबकि कुछ बच्चे तो बेहोश हो गए, जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने बच्चों को क्लास से बाहर खुले आसमान में बैठाया तो जो बच्चे बेहोश हुए थे उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, परिषदीय विद्यालयों में सुबह से बिजली नहीं होने की वजह से यह हालत हुई। बिजली न आने के कारण बच्चे तेज गर्मी को बर्दाशत नहीं कर सके। बिजली न होने के कारण स्कूल में लगे पंखे बंद पड़ रहे। इस कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। करीब 12 बजे जाकर बिजली आ पाई , इसके बाद स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिलहाल, उपचार मिलने के बाद अब सभी बच्चों की हालत में पहले से काफी सुधार है।