Gorakhpur: गोरखपुर में रविवार देर रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। एक बेकाबू कार सड़क पर टहल रहे तीन लोगों को रौंदते हुए निकल गई। इस दर्दनाक हादस में मौके पर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि CCTV कैमरे में पूरा हादसा कैद होने के बावजूद कार का नंबर नजर नहीं आ रहा है।
यह हादसा गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास हुआ। दरअसल रविवार को देर रात तीन युवक खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। अचानक एक बेकाबू कार तीनों युवकों को रौंदते हुए निकल गई। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। कार की चपेट में आए दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद कार में सवार शख्स तेज रफ्तार से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना का शिकार हुए तीनों युवक जाहिदाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं। युवकों की पहचान मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर के रूप में हुई है। हादसे की चपेट में आने से मोइन और अकील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ताहिर गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने गंभीर हालात में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।