सीएम योगी दो दिन के गोरखपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद सीएम योगी ने जनता की शिकायतें सुनीं। शिकायत सुनने के बाद सीएम ने अधिकारियों को समस्या के तत्काल निवारण के लिए आदेश दिया।
सीएम योगी ने गोरखपुर के सिक्टौर क्षेत्र के NCC की ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने युवाओं को सेना में जाने के लिए उत्साहित किया। इस एकेडमी के निर्माण के लिए 10 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई है। NCC ट्रेनिंग एकेडमी के निर्माण में 47.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NCC गोरखपुर में प्रशिक्षण अकादमी की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, “जीवन को अनेक क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस अकादमी का अपना महत्व है। उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। मुझे जान कर प्रसन्नता है कि हमारी 56% से अधिक आबादी ऐसी है जो कामकाजी है। जो आबादी अपने परिश्रम से देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।
सीएम योगी इसके बाद जौनपुर और चंदौली का भी दौरा करेंगे। यहां की जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी दोपहर के बाद जौनपुर पहुंचकर 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद चंदौली की नवीन मंडी के पास मचियां में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद नवनिर्मित कीनाराम मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।