सीएम योगी दो दिन के गोरखपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद सीएम योगी ने जनता की शिकायतें सुनीं। शिकायत सुनने के बाद सीएम ने अधिकारियों को समस्या के तत्काल निवारण के लिए आदेश दिया।
#UPCM @myogiadityanath ने गोरखपुर स्थित @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक से सुना।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 9, 2024
मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए एवं उनका फीडबैक… pic.twitter.com/N8nfODTiaW
सीएम योगी ने गोरखपुर के सिक्टौर क्षेत्र के NCC की ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने युवाओं को सेना में जाने के लिए उत्साहित किया। इस एकेडमी के निर्माण के लिए 10 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई है। NCC ट्रेनिंग एकेडमी के निर्माण में 47.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जनपद गोरखपुर में NCC प्रशिक्षण एकेडमी के शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/aidUmOpNks
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 9, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NCC गोरखपुर में प्रशिक्षण अकादमी की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, “जीवन को अनेक क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस अकादमी का अपना महत्व है। उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। मुझे जान कर प्रसन्नता है कि हमारी 56% से अधिक आबादी ऐसी है जो कामकाजी है। जो आबादी अपने परिश्रम से देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NCC गोरखपुर में प्रशिक्षण अकादमी की आधारशिला रखी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
उन्होंने कहा, "जीवन को अनेक क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस अकादमी का अपना महत्व है। उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। मुझे जान कर प्रसन्नता… pic.twitter.com/LEaT79Ks2u
सीएम योगी इसके बाद जौनपुर और चंदौली का भी दौरा करेंगे। यहां की जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी दोपहर के बाद जौनपुर पहुंचकर 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद चंदौली की नवीन मंडी के पास मचियां में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद नवनिर्मित कीनाराम मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।