Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने बुधवार को सड़क किनारे खड़ी छात्रा को कार से टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।
तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर के बरहुआ की रहने वाली 20 वर्षीय अंकिता यादव शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। वह बुधवार को कॉलेज जाने के लिए सुबह करीब दस बजे चौराहे पर खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवा से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
छात्रा को रौंदने के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। वहीं, मौक़े पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों ने लगाए ये आरोप
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपित प्रिंस यादव काफी दिन से अंकिता के पीछे पड़ा था। वह तीन महीने पहले अंकिता की शादी तय होने की वजह से नाराज था। इसलिए सिरफिरे ने जान बूझकर अंकिता यादव पर कार चढ़ा दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, पुलिस कार चालक के होश में आने का इंतजार कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा है या सोची समझी साजिश।