Gorakhpur Medical College: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों और मरीजों के तीमारदारों के बीच फिर से झड़प हो गई है। मंगलवार की रात को ट्रॉमा सेंटर और मेडिसिन वार्ड में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिनमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। एक तीमारदार की नाक फूट गई है जबकि एक जूनियर डॉक्टर को भी चोट लगी है।
पीड़ित तीमारदारों ने इस घटना की सूचना तुरंत मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर निवासी एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हुआ था और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।
तीमारदार के पास नहीं थे पैसे (Gorakhpur Medical College)
रात लगभग 11 बजे, व्यक्ति को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। वहां उपस्थित जूनियर डॉक्टरों ने मरीज को कृत्रिम सांस देने के लिए अंबु बैग लगाया। थोड़ी देर बाद, उन्होंने मरीज के तीमारदार से कहा कि उन्हें एक नया अंबु बैग खरीद कर लाना होगा। जब तीमारदार ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो उसने उसी पुराने अंबु बैग से काम चलाने की बात कही।
जूनियर डॉक्टरों और तीमारदार के बीच विवाद
जूनियर डॉक्टरों और तीमारदार के बीच हुए विवाद के बाद ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। इसी तरह, सर्जरी विभाग से मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किए गए एक अन्य मरीज की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखवाना चुनावी स्टंट: पूर्व सीएम मायावती
मरीज को मृत घोषित करने के लिए ईसीजी करवाने और पोस्टमार्टम के लिए भेजने के डॉक्टरों के फैसले का तीमारदारों ने विरोध किया। विरोध के दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हुई जिसमें एक तीमारदार और एक जूनियर डॉक्टर घायल हुए।
सीओ ने कही ये बात
इस मामले में सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह का कहना है कि यह मामला संज्ञान में नहीं है। मेडिकल चौकी पुलिस से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।