श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पुलिस भर्ती परीक्षा: STF ने महिला कॉन्स्टेबल और उसके साथियों को किया गिरफ्तार

Police recruitment exam STF arrested female constable and her associates

पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। इस बीच परीक्षा में कई सारे अभ्यर्थियों से पैसा लेकर परीक्षा में पास कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में यूपी STF ने गोरखपुर से महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला कॉन्स्टेबल और उसके साथियों के पास से पुलिस भर्ती परीक्षा के 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि महिला कॉन्स्टेबल पिंकी सोनकर अपने साथी देवेंद्र सिंह को दिल्ली का बड़ा नेता बताकर अभ्यर्थियों से पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए पैसा ले रही थी।

बता दें, देवेंद्र सिंह राष्ट्रवादी युवा अधिकार का राष्ट्रीय सचिव है। खुद को बड़ा नेता दिखाने के लिए उसने लखनऊ के शिवांश पांडेय से इनोवा कार किराए पर ली। इस कार पर यूपी सरकार का बोर्ड और हूटर भी लगा हुआ था, जिससे कि महिला कॉन्स्टेबल और अभ्यर्थी देवेंद्र सिंह को बड़ा नेता मानें। देवेंद्र की

बातों में आकर महिला कॉन्स्टेबल ने 20-20 लाख रुपये में पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों को लालच दिया था।

STF को कही से सूचना मिली की गोरखपुर के बांसगांव में पुलिस परीक्षा में पास कराने के लिए कुछ लोग धांधली करने में लगे हैं। सूचना मिलने पर STF पुलिस के साथ बांसगांव पहुंची, जहां देखा गया कि गब्बू सोनकर की बेटी पिंकी सोनकर अपने साथी देवेंद्र के साथ बरामदे में बैठकर अभ्यर्थियों से पुलिस परीक्षा भर्ती में पास कराने के नाम पर पैसा वसूल कर रही है।

महिला कॉन्स्टेबल पिंकी सोनकर के घर के बाहर इनोवा गाड़ी नं. UP32LH 9703 खड़ी थी। इनोवा पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। STF की टीम और पुलिस के पहुंचने पर कुछ लड़के दीवार कूदकर वहां से भाग गए। महिला कॉन्स्टेबल पिंकी सोनकर के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर चढ़ा हुआ था। इस कारण वह भाग नहीं सकी और पकड़ी गई। उसका साथी देवेंद्र भी पकड़ा गया। फिर दोनों को बांसगांव थाने ले जाया गया।

पुलिस की पूछताछ में पिंकी सोनकर ने बताया कि वह यूपी पुलिस में सिपाही है और उसकी तैनाती जिला श्रावस्ती के भिनगा थानें में है। पति CRPF में है। कुछ दिन पहले ही उसका सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था। STF की टीम ने जब पिंकी सोनकर के मोबाइल की गैलरी चेक की तो पता चला कि कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, फोटो और वाट्सएप पर चैट मिले। वाट्सएप चैट में सामने आया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की धांधली चल रही है।

पिंकी ने बताया कि देवेंद्र राष्ट्रवादी युवा अधिकार का राष्ट्रीय सचिव है। देवेंद्र का बड़े अधिकारियों के साथ उठना बैठना है। उसने ही मुझसे भर्ती बोर्ड से सेटिंग कराकर गांव के कुछ लड़कों को पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की बात कही थी। पैसे इकट्ठे करने के लिए वो यहां आया था।

देवेंद्र के मोबाइल में गुडिया पुलिस और HTM नाम से नंबर सेव किया हुआ मिला। देवेंद्र के वाट्सएप चैट में परीक्षा पास कराने की बात लिखी थी। साथ ही 50-50 हजार रुपये एंडवास लेने की बात लिखी थी। कुछ लड़कों की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट भी मिली है। वहीं, पिंकी के मोबाइल में उसके साथी का नंबर प्रताप सिंह भाई के नाम से सेव था। वाट्सएप पर मेहताब सिंह CRPF के नाम से सेव था। परीक्षा पास कराने से संबंधित चैट भी मिले हैं। मेहताब से 40 हजार रुपये लेने की बात भी लिखी गई थी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav On arvind Kejriwal bail says victory of the constitution
केजरीवाल को बेल मिलने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी, बोले- संविधान की जीत
raebareli-mp-rahul-gandhi-gift inverter-battery-chairs-to-salon-where-he-got-hair-cut read
राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजा खास तोहफा, आम चुनाव के समय बनवाई थी दाढ़ी-बाल
Non bailable warrant issued against cabinet minister Anil Kumar case of violation of code of conduct read
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
Lakhimpur Kheri Strong flow of water on Palia Bhira road roadways bus narrowly escaped from overturning read
लखीमपुर खीरी: पलिया-भीरा मार्ग पर पानी का तेज बहाव, पलटने से बाल-बाल बची रोडवेज बस
Arvind Kejriwal Bail: | shreshth bharat
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी बड़ी राहत, 156 दिनों बाद बेल याचिका को किया स्वीकार
Weather News | shreshth uttar pradesh
यूपी समेत 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, हाथरस में बंद रहेंगे स्कूल