Ex IPS Amitabh Thakur: सिपाही पंकज पर हमले के आरोपी डॉक्टर अनुज सरकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गोरखपुर पहुंचे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को कैंट पुलिस ने मंगलवार को चार घंटे तक सिंचाई विभाग के डाक बंगले में नजरबंद रखा।
सुबह नौ बजे डाक बंगले पहुंचने वाले ठाकुर (Ex IPS Amitabh Thakur) को दोपहर दो बजे लखनऊ जाने वाली ट्रेन से रवाना कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद अमिताभ ठाकुर और संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा पर कैंट थाने में सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, जिन्होंने सिपाही को न्याय दिलाने के लिए अनशन की घोषणा की थी, को पुलिस ने सिंचाई विभाग के डाक बंगले से हटाया गया। पुलिस के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति के डाक बंगले के कमरे पर कब्जा कर लिया था।
डाक बंगले के केयर टेकर जितेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अमिताभ ठाकुर और उनके साथ आए लोग समझाने के बावजूद कमरा खाली करने को तैयार नहीं थे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें डाक बंगले से हटा दिया। अमिताभ ठाकुर और संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- खान-पान की चीजों में मानव अपशिष्ट मिलना संज्ञेय अपराध, जल्द आएगा कठोर कानून: सीएम योगी
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जब सुबह नौ बजे सिंचाई विभाग के डाक बंगले पहुंचे, तो उन्हें वहां से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकालने के लिए काफी देर तक कोशिश की। इस दौरान काफी हंगामा हुआ और मामला तूल पकड़ता गया।
देर रात कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अमिताभ ठाकुर को नजरबंद कर लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में काफी समय बर्बाद हुआ और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।