Protest Against Murder Of Senior Advocate: उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के विरोध में कोर्ट के वकीलों ने बुधवार को हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहा के पास प्रदर्शन किया। वकीलों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद वकील नारेबाजी करते हुए सिनेमा चौराहे पर पहुंचे। वकीलों ने यहां से लखनऊ, कलेक्ट्रेट, बड़ा चौराहा और धर्मशाला रोड जाने वाले रास्तों पर आवाजाही को पूरी तरह ठप कर दिया।

वकीलों ने की ये मांग (Protest Against Murder Of Senior Advocate)
सूचना पाते ही सीओ सिटी अंकित मिश्रा, शहर कोतवाल संजय पांडेय, एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने। वकीलों का कहना है कि यह घटना बेहद निंदनीय है। हत्यारों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इसके अलावा, कोर्ट के वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की भी मांग की। करीब 20 मिनट तक जाम लगाने के बाद अधिवक्ता जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के कार्यालय के बाहर पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
घर में घुसकर मारी गोली (Protest Against Murder Of Senior Advocate)
दरअसल, लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहा से थोड़ी दूरी पर क्रिमिनल के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा रहते हैं। मंगलवार की देर शाम बाइक से पहुंचे युवकों ने वरिष्ठ अधिवक्ता के घर में घुसकर उनको गोली मार दी। युवकों ने मुंशी गिरीश चंद्र से कोर्ट मैरिज कराने के बारे में अधिवक्ता से जानकारी लेने की बात कही। जब कनिष्क मेहरोत्रा सामने आए, तो युवक उनकी कनपटी में गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में अधिवक्ता को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सपा नेता ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, 30 घंटे तक नहीं दर्ज हुई FIR
पुलिस का कहना है कि टीमें लगातार छानबीन में जुटी हैं। जल्द ही हत्यारों की पहचानकर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।