Hathras Accident: हाथरस में कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत फुलरई मुगलगढ़ी गांव में सत्संग के दौरान भगदड़ को लेकर साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है। साकार हरि बाबा ने कहा है कि मैं पहले ही वहां से चला गया था। उन्होंने इस हादसे के पीछे आयोजकों को जिम्मेदार बताया है, साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। साकार हरि बाबा ने बयान में घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और दावा किया कि असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने अपने वकील के जरिए यह बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील डॉ. एपी सिंह को भगदड़ मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ लीगल एक्शन के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ में आयोजित किए गए सत्संग के समाप्त होने के तुरंत बाद निकल गया था।
बता दें, हाथरस भगदड़ मामले में यूपी पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में 80000 लोगों के जुटने की अनुमति थी, लेकिन ढाई लाख लोगों इस सत्संग में आए थे। हालांकि, FIR में भोले बाबा का नाम दर्ज नहीं है। FIR में आरोप लगाया गया है कि आयोजकों ने अनुमति मांगते समय सत्संग में आने वाले भक्तों की असल संख्या छिपाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट में मदद नहीं की और भगदड़ के बाद सबूत भी छिपाए थे।
आलीशान जिंदगी जीते हैं ‘भोले बाबा’, कपड़े-चश्मा सब इंपोर्टेड, हाथरस कांड से जुड़े तार