Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 116 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण हरि मैनपुरी के बिछवा में स्थित अपने आश्रम पहुंचे। वहीं, शाम होते ही यूपी पुलिस भोले बाबा की तलाश में जुट गई। जैसे ही पुलिस उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची बाबा वहां नहीं मिले।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क़स्बे के नजदीक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग सत्संग में इकट्ठा हुए थे। यह दर्दनाक हादसा उस दौरान हुआ, जब सत्संग खत्म होने के बाद बाबा के अनुयायी उनके पीछे दौड़ने लगे। वह उनके चरणों की धूल लेने की कोशिश कर रहे थे। सेवादारों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लोगों में भगदड़ मच गई और एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और उनकी मौत हो गई।
Hathras Stampede: बाबा के चरणों की धूल लेने दौड़े थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, अधिकतर लोगों की मौत आयोजन स्थल के उस पास हाइवे किनारे हुई है। बारिश होने की वजह से हाईवे की मिट्टी गीली थी और फिसलन थी। भगदड़ में लोग फिसलकर गिरने लगे, जिसके बाद जो गिरा वो उठ ही नहीं पाया। इस हादसे में ज्यादातर मौतें बच्चों और महिलाओं की हुई हैं।
हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी के बिछवा स्थित अपने राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंचे। वहीं, शाम होते ही यूपी पुलिस भोले बाबा की तलाश में जुट गई। जैसे ही पुलिस उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची बाबा वहां नहीं मिले।