हाथरस के सिकंदरा राऊ में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले 121 परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। इस बात की जानकारी खुद यूपी के बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने दी है। हाथरस आने के दौरान डॉ. देवेंद्र सुखना गांव भी पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनमें से दो परिवार सुखना में भी रहते हैं।
डॉ. देवेंद्र ने कहा कि जिला प्रोवेशनल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन परिवारों ने भगदड़ में अपनों को खोया है उन परिवार के बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना के तहत ₹2500 हर महीने दिए जाएंगे। साथ ही उन परिवारों के बच्चों के पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। बच्चों को अटल आवास योजना और लड़कियों को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में रखा जाएगा, जिससे उनकी शिक्षा में कोई कमी ना आए, वहीं जीरो से 18 साल की लड़कियों को सरकार की सुमंगल योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपये 6 बार में दिए जाएंगे।
बता दें, हाथरस मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसका मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया था। अब कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।