हाथरस हादसे में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने पूछताछ के बाद आयोजन समिति से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम रखा गया है। ऐसे में जल्द ही अब उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया जाएगा।
आईजी शलभ माथुर ने कहा कि अगर इस मामले में जरूरत पड़ती है तो भोले बाबा से भी पूछताछ की जाएगी। बाबा का रोल सामने आया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही FIR में भी उनका नाम नहीं है। लेकिन भोले बाबा के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके फॉलोअर्स हर शहर में हैं, ऐसे में कई शहरों में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। बाबा ने नौकरी से वीआरएस लिया था, न्यायिक आयोग इसमें प्रशासनिक लापरवाही की जांच करेगा।
आईजी शलभ माथुर ने आगे बताया कि इस मामले में मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है।