Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों हुए हादसे में 100 से अधिक लोगों को जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। यह अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी है, जब किसी सत्संग कार्यक्रम के दौरान इतने लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलीगढ़ में हाथरस भगदड़ की पीड़िता के घर पहुंचे।
अलीगढ़ के पिलखना गांव से तस्वीरें, जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस भगदड़ की घटना के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।
Hathras Stampede: आयोजन समिति से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार
बता दें, हाथरस हादसे में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने पूछताछ के बाद आयोजन समिति से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम रखा गया है। ऐसे में जल्द ही उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया जाएगा।
Hathras Stampede मामले में भोले बाबा के खिलाफ होगाी कार्रवाई
आईजी शलभ माथुर ने कहा कि अगर इस मामले में जरूरत पड़ती है तो भोले बाबा से भी पूछताछ की जाएगी। बाबा का रोल सामने आया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही FIR में भी उनका नाम नहीं है, लेकिन भोले बाबा के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके फॉलोअर्स हर शहर में हैं। ऐसे में कई शहरों में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। बाबा ने नौकरी से वीआरएस लिया था। न्यायिक आयोग इसमें प्रशासनिक लापरवाही की जांच करेगा।