Indian Railway: अगर आप ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिससे लोगों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ और वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज रूट पर दोहरीकरण और यार्ड रिमॉडलिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिस कारण 12 से 14 सितंबर तक बनारस इंटरसिटी समेत 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
बरेली और वाराणसी रूट की कई ट्रेनों को भी 22 सितंबर तक निरस्त किया गया है। साथ ही अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।
सफर से पहले पता करें
यात्री ट्रेन से सफर करने से पहले 139 नंबर पर फोन करके अपनी ट्रेन की सही जानकारी ले सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, प्रयागराज और वाराणसी रूट पर चलने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं, कई ट्रेनें रद्द हुई हैं तो कई के रूट बदल दिए गए हैं। इसके अलावा, कई स्टेशनों पर ठहराव भी नहीं होगा।
ये है कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, ट्रेन नंबर और नाम निरस्त की तारीख
- 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस: 12-14 सितंबर
- 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर: 03-22 सितंबर
- 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 11-14 सितंबर
- 05117 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़: 03-22 सितंबर
- 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस: 12-14 सितंबर
- 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस: 12-15 सितंबर
- 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ: 13 सितंबर
- 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम: 03-22 सितंबर
- 05118 मां बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस: 03-22 सितंबर
- 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ: 12 सितंबर
बनारस-अयोध्या कैंट-जफराबाद-लखनऊ से चलेंगी ये ट्रेनें
- 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस
- 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
- 13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस
- 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस
- 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
बनारस, जफराबाद सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
- 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस
- 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया
- 04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया
- 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस
Read More: IAS Suhas LY कौन हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में दो मेडल जीतकर रचा इतिहास
बरेली रूट पर 25 ट्रेनें प्रभावित
बरेली में अलग-अलग रेल खंडों में ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में 3 और 4 सितंबर को गोंडा-गोरखपुर रेलखंड में ब्लॉक रहेगा, जिसकी वजह से बरेली से होकर होते हुए गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। साथ ही 21 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।