Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं पर कल गुरुवार को बड़ा एलान हो सकता है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को अखिलेश यादव कन्नौज आएंगे। यहां कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। जबकि 23 अप्रैल को नामांकन भी दाखिल कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर अब काफी कम वक्त बचा है। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट है। चर्चा में होने की वजह अखिलेश यादव हैं। कहा जा रहा है कि सपा मुखिया कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। जबकि ये भी चर्चा है कि अगर अखिलेश यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो इस सीट से वह तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। हालांकि उन्हें रामपुर से भी प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी।
बता दें कि, बसपा प्रमुख मायावती ने कन्नौज से अकील अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है। अकील लंबे समय तक सपा में रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि अकील के चुनावी मैदान में होने से अखिलेश यादव की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। जबकि भाजपा ने सुब्रत पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है, जोकि 25 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।