Lok Sabha Election 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में बयानों का दौर जारी है। इसी दौरान अखिलेश यादव की बहू अपर्णा यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी के लिए कन्नौज सीट आसान नहीं है।
अपर्णा यादव ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भले ही कन्नौज से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, लेकिन उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि अब कन्नौज लोकसभा सीट पर जीत हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा। यहां वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने काफी विकास किया है, जिससे जनता भी खुश है, इसलिए कन्नौज सीट पर एक कड़ा मुकाबला हो सकता है।
अपर्णा यादव ने कहा कि ‘मेरे ससुर मुलायम सिंह यादव के कारण यूपी की बहुत सारी सीटें सपा का गढ़ मानी जाती है, जहां सपा आराम से चुनाव भी जीत जाती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में तस्वीर बदली है। बीजेपी ने अपने विकास के दम पर सपा के गढ़ में भी कमल खिलाया है। आज इंडिया गठबंधन डरा हुआ है, इसलिए अब भाजपा से मुकाबला करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतरना पड़ रहा है।
बता दें, समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को पहले चुनावी टिकट दिया था, लेकिन अगले ही दिन सपा मुखिया ने उनका पत्ता काटा और खुद चुनावी मैदान में उतर गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज की जनता उन्हें सांसद के रूप में देखना चाहती है, इसलिए मुझे चुनावी मैदान में उतरना पड़ा।