Nawab Singh Yadav Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव की जमानत के लिए कोर्ट में आज फिर सुनवाई की जाएगी। बता दें कि 4 दिन में जमानत के लिए आज तीसरी बार तारीख तय की गई है। आरोपी नवाब सिंह को 12 अगस्त को जेल भेजा गया था, लेकिन उसी दिन आरोपी के वकील ने जमानत के लिए याचिका दी थी।
पहले आरोपी नवाब सिंह मामले में सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की गयी थी, लेकिन पीड़िता के बयान 13 अगस्त की शाम को दर्ज हुए थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एफआईआर में रेप की धाराएं और बढ़ा दीं। इसी कारण अगले दिन 14 अगस्त को सुनवाई के समय कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई, जिसके बाद कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख दे दी।
नवाब सिंह मामले में शुक्रवार को पाक्सो कोर्ट में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान नवाब के वकील ने मामले में रेप की धाराएं बढ़ाए जाने के मामले में आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। इस पर कोर्ट ने एक दिन का समय देते हुए शनिवार 17 अगस्त की तारीख तय की। शनिवार को जमानत भी सुनवाई होगी।
आरोपी नवाब के वकील शिव कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने कोर्ट से डीएनए टेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी, जिसके लिए आरोपी की भी सहमति जरूरत होती है। नवाब सिंह ने भी टेस्ट की सहमति दे दी। साथ ही नवाब सिंह से जज के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की गई है।
कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची और आरोपी नवाब सिंह का डीएनए सैंपल लिया। इसके साथ ही पीड़िता का भी डीएनए सैंपल ले लिया गया है और कड़ी सुरक्षा के साथ पीड़िता को जिला हॉस्पिटल लाया गया।
अखिलेश यादव का करीबी नवाब सिंह दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, BJP में है पीड़िता की बुआ
क्या है पूरा मामला
11 अगस्त को 15 साल की नाबालिग पीड़िता अपनी बुआ के साथ आरोपी नवाब सिंह के कॉलेज नौकरी मांगने के लिए गयी थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी बुआ जब टॉयलेट करने गयी थी, उसी दौरान आरोपी नवाब सिंह ने पीड़िता के कपड़े उतरवा दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने आरोपी नवाब सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। ये मामला कन्नौज थाना क्षेत्र का है।