सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद ही करीबी रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को एक किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोमवार को नवाब यादव को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला। ऐसे में अब मंगलवार को बीजेपी ने प्रेस वार्ता करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा।
नवाब सिंह का बयान
नवाब सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरी घटना एक बड़ी साजिश है। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पुलिस और पूंजीपतियों ने मिलकर साजिश रची है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
भाजपा का सपा पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता करते हुए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मित्रों, आज बहुत संवेदनशील और गंभीर मुद्दे की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। इंडिया गठबंधन का व्यवहार तो आप लोग देख ही रहे हैं लेकिन अब उनसे जुड़े दलों की अपराध को लेकर हिम्मत और हिमाकत आपके सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि अपराध को संरक्षण देने की इंडी गठबंधनों की सियासत को बड़े दुखी और भारी मन से देश देख रहा है। उत्तर प्रदेश में अयोध्या में हम सब ने देखा कि समाजवादी पार्टी के एक नेता मोईद खान के ऊपर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा और उसके ऊपर हमने देखा कि संवेदनशीलता तो छोड़िए किस निलर्जता के साथ उसके ऊपर राजनीति की गई।