सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के बेहद करीबी रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को एक किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि किशोरी डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने के लिए अपनी बुआ के साथ गई थी। इसी दौरान आरोपी ने किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। फिलहाल, पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नवाब सिंह की गिरफ्तारी के बाद सपा ने पत्र जारी करके पांच साल पहले ही निष्कासित किए जाने की जानकारी देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपनी बुआ के साथ रविवार को किसी काम से लखनऊ गई थी। दोनों करीब रात 11 बजे वापस तिर्वा पहुंचीं। वहां से दोनों शहर के करीब स्थित एक महाविद्यालय पहुंचीं। आरोप है कि किशोरी को नवाब सिंह ने अपने कॉलेज में नौकरी देने के लिए बुलाया था।
इसी बीच जब किशोरी की बुआ बाथरूम गई तो मौका देखकर आरोपी ने छेड़खानी शुरू कर दी। बुआ के वापस आने के बाद उसने किसी तरह यूपी 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी। रात करीब डेढ़ बजे यूपी 112 और सदर कोतवाली पुलिस कॉलेज पहुंची और आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से अदालत ने 14 दिन की रिमांड में लेकर जेल भेज दिया। नवाब सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी पर सोमवार की सुबह से ही सदर कोतवाली में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा। बीच-बीच में कई बार पुलिस भीड़ को कोतवाली से बाहर खदेड़ती रही।