Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बांटने में समाजवादी पार्टी बेहद कंफ्यूज नजर आ रही है। बार-बार सपा अपने प्रत्याशियों को बदल रही है। ऐसे में अब चर्चा है कि कन्नौज से सपा फिर उम्मीदवार बदेलगी, लेकिन इस बार खुद सपा मुखिया चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि इसको लेकर अब तक सपा की तरफ से कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
दरअसल, कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया, लेकिन टिकट देने के अगले ही दिन सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि सपा कन्नौज से तेज प्रताप का पत्ता काट सकती है और खुद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं बल्कि 25 अप्रैल को अखिलेश नामांकन भी दाखिल कर सकते हैं। उनके नामांकन के लिए जरूरी कागजात भी तैयार करवाए जा रहे हैं।
बता दें, सपा मुखिया अखिलेश यादव वर्तमान में करहल विधानसभा सीट से विधायक और सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं। साल 2019 में भी अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीते थे। हालांकि, 2022 में करहल से विधायक बनने के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था।