Kanpur Dehat: यूपी के कानपुर देहात से साइबर ठगी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक महिला IAS अधिकारी का पर्सनल फोन हैक कर लिया. फिर ठगों ने रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया। आईएएस की शिकायत पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात आईएएस लक्ष्मी नागपन्न का पर्सनल मोबाइल ठगों ने अचानक से हैक कर लिया। इसके बाद हैकर्स ने आईएएस के परिजनों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब ठग उनसे पैसों की मांग करने लगे।
वहीं, जैसे ही मामले की जानकारी आईएएस को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल हैक होने की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलते ही एक्शन में आई पुलिस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर मामले की जांच में जुट गई।