Kanpur News: उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में 4 साल के बच्चे की टॉफी खाने से जान चली गई,बताया जा रहा है कि टॉफी बच्चे के गले में फंस गयी थी। कानपुर में रहने वाले राहुल कश्यप ने बताया कि मेरा बेटा अन्वित ने रविवार 3 नवंबर की शाम को कॉलोनी के दुकान से ही टॉफी खरीद कर खाया टॉफी फ्रूटोला नाम की किंडर जॉय की तरह टॉफी थी। बेटे के टॉफी खाते ही टॉफी गले में फंस गई, जिस कारण बेटे को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
जिसके बाद हमने बेटे को पानी पिलाया लेकिन टॉफी और अंदर जाकर फंस गयी,और बेटे को और भी ज्यादा तकलीफ होने लगी, हम तुंरत बेटे को पास के ही हॉस्पिटल में लेकर गये,दिवाली के छुट्टी के कारण कोई भी डॉक्टर नही मिला,जिसकारण बेटे को दूसरे हॉस्पिटल में लेकर गये, वहां भी बच्चे का ठीक से इलाज नही हुआ बेटो 3 घंटे तक तड़पता रहा जिसके बाद बेटे की जान चली गयी।
पुलिस को दी मामले की जानकारी
4 नंवबर सोमवार को मामले की जानकारी पीड़ित के परिवार वालों ने बर्रा थाने में दी,पूरे मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी राजेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात की,लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया,साथ ही परिवार वालों ने खाद्य विभाग कंपनी के खिलाफ जाँच कर केस दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पटाखों के शोर से कुत्ते हुए खूंखार, 48 घंटे में 250 लोगों को नोचा