Breast Cancer: देश और दुनिया में कैंसर सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है। हर साल इस बीमारी के चलते लोग अपनी जान गवा देते हैं। महिलाओं की बात की जाए तो इन दिनों महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों समेत कई दिग्गज इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि ब्रेस्ट कैंसर जब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच जाता है, तब लोगों को इसकी जानकारी लगती है, जिस कारण उनकी मौत तक हो जाती है। ऐसे में यूपी के आईआईटी कानपुर में एक स्मार्ट इनरवियर (ब्रा) तैयार किया जा रहा है, जिसे पहनने के 1 मिनट बाद ही बेस्ट कैंसर के लक्षणों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
इस डिवाइस की शोधकर्ता श्रेया का कहना है कि अगर किसी के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का मरीज है तो उसे अपना खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि ये बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। वहीं, अगर इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। श्रेया का कहना है कि इस बीमारी का पता लगाने के लिए एक डिवाइस का निर्माण किया गया है। इससे न सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर का पता लगेगा बल्कि ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी क्लियर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- ‘भोलेनाथ को सांप पसंद हैं, सौदागर नहीं…काशी में एल्विश के खिलाफ लगे पोस्टर
श्रेया ने बताया कि यह स्मार्ट इनरवियर सेंसर डिवाइस से युक्त है। इसकी कीमत बाजार में आने के बाद करीब 5 हजार रुपए की होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही इस साल के अंदर इनरवियर को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, ये डिवाइस मोबाइल से कनेक्टेड रहेगी और पहनने वाले से जुड़ा पूरा डाटा भी तैयार करती रहेगी। आईआईटी कानपुर के बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में इस खास ब्रा को तैयार किया गया है। अभी फिलहाल, इस डिवाइस का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।