Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार सुबह पुलिस ने शातिर लुटेरे का एनकाउंटर कर दिया। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने कुछ दिन पहले ही ज्वेलर्स शॉप से लाखों के गहने चोरी किए थे।
शातिर लुटेरे ने पार किए लाखों के गहने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर में पनकी के शताब्दी नगर के रहने वाले अनुज तिवारी की बांके बिहारी के नाम से ज्वेलरी शॉप है। आठ अगस्त की रात चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुस गया। शातिर लुटेरे ने लगभग दो किलो चांदी के गहने समेत दो लाख रुपए के माल की चोरी की थी।
पुलिस ने किया एनकाउंटर
मामले की जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने सोमवार सुबह घटना के आरोपित और शातिर लुटेरे 25 हजार के इनामी अनमोल सिंह को कपली मोड़ के पास घेर लिया। आरोपी डूडा कॉलोनी रतनपुर का रहने वाला है।
Read More: ससुराल पक्ष की संपत्ति हड़पने के लिए महिला ने रचा गैंगरेप का षड्यंत्र, जांच में हुआ खुलासा
पुलिस को देखते ही अनमोल ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अनमोल के पैर में गोली लग गई। इसके बाद अनमोल घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पनकी, नौबस्ता और नजीराबाद समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी लूट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। इतना ही नहीं, गैंगस्टर की कार्रवाई में आरोपी अनमोल कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।