Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर रमेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बसपा के कुलदीप भदौरिया से है। इसके बाद रमेश अवस्थी जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इस दौरान डोर-टू-डोर कैंपेन करके लोगों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी कड़ी में भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को रोड शो किया, जहां काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। इसकी बड़ी वजह ये रही कि रमेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो करने खुद इंटरनेशल रेसलर ‘द ग्रेट खली’ पहुंचे थे। खली ने दावा किया कि रमेश अवस्थी कानपुर में पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। इस बार बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेगी और लगातार तीसरी बार मोदी सरकार हैट्रिक लगाएगी।
वहीं, रोड शो के दौरान ‘द ग्रेट खली’ ने हाथ में माइक लेकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। इतना ही नहीं रोड खत्म होने के बाद खली रमेश अवस्थी के निजी आवास पर भी गए। बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। इनमें शाहजहांपुर, खीरी, धरुहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराईच (एससी) शामिल हैं।