UP Police Head Constable: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ लिया। वहीं, दूसरा सिपाही वहां से भाग निकला। पहले तो हेड कांस्टेबल ने जाने से मना कर दिया और रोब दिखाने लगा, लेकिन विजिलेंस की टीम हेड कांस्टेबल को जबरदस्ती ACP ऑफिस खींच कर ले गई।
क्या है पूरा मामला?
15 जुलाई को रिंकू पासवान ने राजा कश्यप, मोना कश्यप, समीर और राज की पत्नी के खिलाफ SC-ST एक्ट, गाली -गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ थाना किदवई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूरे मामले की जांच बाबूपुरवा के ACP कर रहे थे। पीड़िता रिंकू जूही लाल कॉलोनी की रहने वाली है।
पीड़िता रिंकू ने पूरे मामले को आगे बढ़ाने के लिए एसीपी के ऑफिस गई थी, जहां पर पीड़िता की मुलाकात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और शहनवाज खान से हुई। दोनों कांस्टेबल ने पीड़िता से पूरे मामले को आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की, लेकिन पीड़िता ने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। पीड़िता ने कहा कि मैं इतने पैसे कहां से लेकर आऊंगी, तब पुलिस ने कहा कि पैसे नही दोगी तो तुम्हारा कोई काम नहीं होगा। थोड़ी देर बाद 15 हजार रुपये में बात तय हुई।
विजिलेंस टीम से की शिकायत
पीड़िता ने परेशान होकर विजिलेंस टीम से पुलिस वालों की शिकायत कर दी। विजिलेंस टीम ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि पीड़िता सही बोल रही है, फिर विजिलेंस की टीम ने पुलिस वालों को पकड़ने के लिए झांसा दिया।
जाल में फंस गया आरोपी
9 अगस्त सोमवार को पीड़िता ने विजिलेंस की टीम के साथ शाम को बाबूपुरवा ACP के ऑफिस पहुंची। पीड़िता रिंकू पैसे लेकर ऑफिस के अंदर अकेले ही गई और फिर हेड कांस्टेबल शहनवाज को 15 हजार दे दिए। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने ऑफिस के अंदर आकर हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ लिया, लेकिन दूसरा कांस्टेबल योगेश वहां नहीं था। टीम ने तुरंत शहनवाज का टेस्ट किया तो शहनवाज के हाथ से रंग छूटने लगा, जिसके बाद शहनवाज ने वहां से भागने की भी कोशिश की, लेकिन विजिलेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया।
एक और सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शादी का हवाला देकर करता रहा दुष्कर्म
शहनवाज को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
शहनवाज को पकड़कर एसीपी के ऑफिस ले जाया गया। वहीं, एसीपी विजिलेंस ने बताया कि शहनवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल शहनवाज को आज यानी मंगलवार को लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।