यूपी के कासगंज में शनिवार यानी आज एक बड़ा हादसा हो गया है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर तालाब में पलट गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौक की खबर सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में दर्दनाक हादसा होने से कोहराम मच गया है। आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर जैथरा से गंगा स्नान कराने गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर तालाब में पलट गया। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर एक कार को बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया था जिसके कारण ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के किनारे तालाब में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौंत हो गई है। जिसमें 7 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं। आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने शनिवार सुबह कासगंज ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे की जानकारी दी। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गई है। आसपास के लोग और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर श्रद्धालुओं को भेजा गया है।
हादसे पर एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक का कहना है, ”एक पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि 15 लोगों की मौत हो गई है। लापता व्यक्तियों (यदि कोई हो) की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है। मामले की जांच की जा रही है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा ‘’जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।‘’