kasganj: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निकहत और छोटे भाई उमर अंसारी ने मुलाकात की. आज दोनों कासगंज जले पहुंचे, जहां उन्होंने लगभाग 50 मिनट अब्बास से मुलाकात की. इसके बाद दोनों रवाना हो गए. उमर अंसारी ने कहा कि भाई के जमानत का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल, मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत कासगंज जेल पहुंचे. कहा जा रहा है कि यहां उन्होंने नियमानुसार सबसे पहले पर्ची कटवाई और फिर अब्बास से मिलने का समय मांगा, जो कि उन्हें 1:30 बजे का मिला. इसके बाद दोनों ने लगभग 50 मिनट तक अब्बास अंसारी से जुल में मुलाकात की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उमर अंसारी ने कहा कि आज भाई से मुलाकात की. आप सभी सोच सकते है कि पिता की मौत के बाद बेटे का क्या ही हाल होगा. कुछ वैसा हाल उनका भी है. लेकिन वह हिम्मत वाले है और बिल्कुल स्वस्थ है. खाना-पीना खा रहे हैं. रोजा भी रख रहे हैं. दुआ पढ़ रहे हैं और नमाज भी रख रहे हैं.
मुख्तार अंसारी की मौत पर अंसारी परिवार ने जो सवाल उठाए है. उस पर उमर ने कहा कि इसके बारे में सब कह चुके हैं, यह दस्तूर या कुछ कहने का यह सही मौका नहीं है. अब्बास की जमानत के प्रयास चल रहे हैं. यह कोर्ट में लंबित है. दुआ करते है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर मिले.