Lok Sabha Election 2024: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कौशांबी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में वोट डालने की अपील भी की। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग नहीं है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भूपेश बघेल के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वो अभी छत्तीसगढ़ का चुनाव हारे हैं। 2019 में अमेठी लोकसभा चुनाव राहुल गांधी से हार चुके हैं। अब वह रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। यहां से भी उनकी हार पक्की है, क्योंकि रायबरेली में भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा का यूपी में खाता ही नहीं खुलेगा।
डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुकें उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए आप में से कोई भी मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख सकता है, ऐसे में भूपेश बघेल जी ने भी राहुल गांधी को लेकर सपना देख लिया है। लेकिन सच्चाई ये है कि राहुल गांधी जी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग ही नहीं है। बता दें, 20 मई को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इनमें मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी,हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, लखनऊ, बाराबंकी और फैजाबाद शामिल हैं।