kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मंझनपुर तहसील के एक गांव में रिहायशी मकान अचानक पास बने कुएं में समा गया। इस हादसे में घर में रहने वाला किसान परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है।
पीड़ित परिवार ने घर जमींदोज होने की घटना की जानकारी देकर तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, आशियाना गिरने की घटना का संज्ञान लेकर एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा दिये जाने का भरोसा दिया है।
क्या है पूरा मामला?
कौशांबी के मंझनपुर के चक गुरैनी गांव मे हीरालाल मौर्य अपने परिवार के साथ रहता है। घर मे पत्नी व बच्चे हैं। गृहस्थी छोटी होने के चलते परिवार खेती किसानी और स्थानीय स्तर पर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता है। बड़ी मुश्किल से पीड़ित ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर पक्का मकान बनाया था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता है।
बुधवार की शाम हुई तेज बारिश के बाद अचानक मकान में दरार आने लगी। हीरालाल मौर्य ने बताया, मकान के पास बगल में एक पुराना कुआं बना हुआ था, जिसमें पिछले कुछ दिनों से उसकी सतह की जमीन धंस रही थी। वह इस बात को लेकर काफी सतर्क थे।
मकान गिरने का वीडियो हो रहा वायरल
तेज बरसात के बाद अचानक उसके मकान का एक हिस्सा कुएं की तरफ झुकाव लेने लगा। इसे देख वह परिवार सहित पड़ोसी के घर में चले गए। घर का जरूरी समान हटाने की कोशिश में लगे थे, तभी अचानक पूरा घर लोगों की आंखों के सामने कुएं के अंदर गिर कर समा गया।
स्थानीय लोग इस घटना को देख हैरान रह गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान के गिरने और उसके कुएं में समा जाने का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। मकान गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूल से लौट रही 5वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, परिचित ने घर ले जाकर की अश्लीलता
पीड़ित परिवार को दी जाएगी आवास की सुविधा
पीड़ित परिवार ने घर जमींदोज होने की घटना की जानकारी देकर तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेकर एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा दिये जाने का भरोसा दिया है।
एसडीएम आकाश सिंह ने बताया, तहसील के चक गुरैनी गांव में मकान गिरने की घटना सामने आई है। राजस्व टीम को गांव के पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता की रिपोर्ट तलब की गई है। जल्द जांच पूरी कर पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा दिलाई जाएगी।