Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुछ लोगों ने कब्र बनवा दी। स्कूल में कब्र देख टीचर और बच्चों के होश उड़ गए। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, कब्र को हटवा दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कौशांबी के पश्चिमशरीरा के अषाढ़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय में दो दिन का अवकाश था। मंगलवार को जब स्कूल खुला तो बच्चों ने देखा कि विद्यालय के परिसर में एक कब्र बनी हुई थी।
बच्चों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा को दी तो हड़कंप मच गया। प्रधानाचार्य ने जब उस स्थान पर जाकर देखा तो वह हैरान रह गए, क्योंकि वहां एक पक्की कब्र बनी हुई थी। प्रधानाचार्य ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना बीईओ और बीएसए को दी। वहीं, बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने इस पूरे मामले की जानकारी उच्चअधिकारियों को दी।
पश्चिमशरीरा एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद उन्होंने कब्र को हटवा दिया। साथ ही विद्यालय की जमीन समतल करवा दी।
इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि वे दोनों भाई हैं, जिन पर विद्यालय में कब्र बनाने का आरोप लग रहा है। हालांकि, उन्होंने पुलिस की पूछताछ में इससे साफ इनकार किया है।
Read More: बहराइच में भेड़िये का आतंक, 35 गांवों में ड्रोन और CCTV से की जा रही निगरानी
बीएसए ने कही ये बात
बीएसए कुशवाहा का कहना है कि मामले की जानकारी होते ही तत्काल प्रभाव से उच्चअधिकारियों और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।