Kushinagar Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे एक्शन मोड में है। प्रदेश में लगातार एक के बाद एक एनकाउंटर जारी है। इसी क्रम में कुशीनगर जिले के बिंटोलिया गांव में पुलिस और नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गिरोह का एक सदस्य मुस्तकीम घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि उसके पास से 30 हजार रुपये के नकली नोट और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए। साथ ही एक देसी पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की गईं। वहीं, गिरोह के 10 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी के पास से नकली नोट बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के बिनटोलिया गांव में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो एक आरोपी बदमाश घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा, उसके पास से एक देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के सिर पर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज है।
सपा नेता है गैंग का मास्टरमाइंड
कुशीनगर में मंगलवार को जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि यह गैंग समाजवादी पार्टी के नेता और समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफीक खान के द्वारा चलाया जा रहा था। रफी खान का नेपाल-यूपी, बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Kushinagar: जाली नोट का कारोबार करने वाले इंटरनेशनल गैंग का खुलासा, सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि कि ये लोग नकली नोटों का कारोबार करते थे और लोगों को धमकाकर उनकी जमीन अपराधियों के नाम पर दर्ज करवा देते थे। इनके पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई है। हमें जानकारी मिली है कि नेपाल में भी इनकी आवाजाही थी।