लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इसी बीच सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने विपक्ष पर लूट खसूट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस को सत्ता प्राप्त करनी है, जिससे परिवार के लिए ज्यादा धन लूट सकें। लेकिन, बीजेपी उनका ये इरादा किसी भी कीमत में पूरा नहीं होने देगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ और सिर्फ विकसित भारत बनाने के लिए चुनाव जीतना चाहती है, ताकि लोगों को उनका अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि जब जो वादा भाजपा ने किया, उसे पूरा किया है। कबसे लोगों को राम का इंतजार था और ये इंतजार अब खत्म भी हो चुका है।
सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी में भी चुनावी सभा की। यहां उन्होंने कहा “आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। पूरे देश में एक स्वर गूंज रहा है और वो है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। मोदी सरकार के बारे में जो ये स्वर गूंज रहा है ये ऐसे ही नहीं है। जनता-जनार्दन कहती है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।