Gautam Adani: अदाणी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में एक बच्ची की मदद करने का फैसला किया है। बच्ची का नाम लवली है। बच्ची का बायां पैर और हाथ बचपन से टेढ़ा है। इससे उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिवार बच्ची का इलाज कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि अदाणी फाउंडेशन बच्ची की हर संभव मदद करेगा।
लखीमपुर खीरी के कंधारा गांव की रहने वाली लवली की मां का निधन बचपन में हो गया था। पिता ने दूसरी शादी कर ली, तो बच्ची दादा-दादी के पास रहने लगी। बच्ची का बांया पैर और हाथ दोनों ही बचपन में टेढ़े हो गए। परिवार आर्थिक हालत बेहद ही खराब है, वह उस बच्ची का इलाज कराने में असमर्थ हैं।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें लवली के बारे में बताया गया था। लवली के लिए गौतम अदाणी भगवान बनकर आए। उन्होंने एक्स पर यह पोस्ट पढ़ी और अपने X हैंडल से पोस्ट किया, “एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है। छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता। अदाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले। वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके। हम सब लवली के साथ हैं।”
आपको बता दें कि गौतम अदाणी लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं। वह इस घटना के पहले भी कई के लिए फरिश्ता साबित हुए हैं।