Lakhimpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां एक परिवार रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और पूरे परिवार को कुचल दिया। मरने वालों में पति, पत्नी और उनका ढाई साल का बेटा शामिल है।
तेज रफ्तार ट्रेन ने पूरे परिवार को कुचला
सीतापुर के लहरपुर निवासी मोहम्मद अहमद, उनकी पत्नी नाजमीन और उनका ढाई साल का बेटा आरकम बुधवार सुबह ओयल रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे पुल पर रील बना रहे थे। तभी लखनऊ से पीलीभीत जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन आ गई और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं अपर्णा यादव, मंगेश एनकाउंटर पर कही ये बात
हादसे से आसपास फैली सनसनी (Lakhimpur Train Accident)
हादसे की खबर आसपास फैली, तो घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार की सुबह लखनऊ से पीलीभीत जाने वाली पैसेंजर ट्रेन ओयल स्टेशन के पास एक बड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही थी। तभी यह दिल दहलाने वाली घटना घटी।
यह भी पढ़ें- वाह रे लखनऊ पुलिस! शिकायत के बाद भी सिरफिरे पर नहीं कर रही कार्रवाई
सीतापुर के लहरपुर मोहल्ले के शेख सराय निवासी मोहम्मद अहमद (30), उनकी पत्नी नाजमीन (24) और उनका ढाई साल का बेटा आरकम रेलवे पुल पर एक रील बना रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में पूरे परिवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! प्रिंसिपल ने नाबालिग छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा