AI/Deepfake: यूपी STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी STF ने लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। UP STF ने पकड़े गए आरोपी के पास से लड़कियों के चैटिंग के स्क्रीनशॉट, लड़कियों की न्यूड फोटो और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
AI/Deepfake: आरोपी को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यूपी STF ने साइबर क्रिमिनल रब्बानी को मटियारी चौराहे (लखनऊ) से गिरफ्तार किया। वह लड़कियों की AI तकनीकी और डीप फेक की मदद से न्यूड फोटो बनाता और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपी रब्बानी अब तक करीब एक दर्जन लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है। बताया जा रहा है कि रब्बानी यूपी के बाराबंकी जिले का रहने वाला है और कुछ ही समय पहले कतर से भारत लौटा है।
AI/Deepfake: गाजीपुर में दर्ज हुई थी एफआईआर
एएसपी STF के मुताबिक, बीते दिनों लखनऊ के गाजीपुर में एक एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें बताया गया था कि एक 15 वर्षीय किशोरी की किसी ने AI व डीप फेक की मदद से न्यूड तस्वीर बनाई और उसे वायरल करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद यूपी STF इस मामले की जांच में जुट गई, जिसके बाद मंगलवार को लखनऊ के चिनहट इलाके से रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
AI/Deepfake: एक साल पहले कतर से भारत लौटा
एएसपी के मुताबिक, पूछताछ में रब्बानी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह दसवीं पास है। वह एक साल पहले नौकरी करने कतर गया था, जहां उसने 6 महीने कम्प्यूटर पर एडिटिंग का काम किया, फिर भारत वापस आ गया। इसके बाद वह जनवरी-2024 में टेलीग्राम के माध्यम से डीपफेक व Bot NubeeAl ग्रुप से जुडा। यहां पर उसे वेबसाइट और ऐप के जरिए न्यूड फोटो बनाने के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली।
मुजफ्फरनगर में बाइक सवार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत
इसके बाद उसने इंस्टाग्राम से लड़कियों की फोटो/वीडियो चोरी कर AI/Deepfake के माध्यम से न्यूड फोटो बनाकर उन्हीं को भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इतना ही नहीं वह लड़कियों को रुपयों के लिए ब्लैकमेल करता था।