UGC-NET Exam: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के बाद से ही सियासत गर्मा गई है। एक के बाद एक विपक्ष सरकार को घेर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि और अब गड़बड़ी की खबर के बाद यूजसी-नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गई। भाजपा के राज में पेपर माफिया लगभग हर परीक्षा में धांधली कर रहा है। यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस में भर्ती की परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ, इसके बाद भी कानून-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया। इसी बीच अब नीट की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा न होने से, शिक्षकों की कमी में और ज्यादा इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी से देश के विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में बेहद घातक साबित होगी।
बता दें, UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद गुरुवार, 20 जून को शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अहम घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा कि UGC-NET की परिक्षा दोबारा कराई जाएगी। मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है। इस बार एग्जाम देने वालों की संख्या 9 लाख थी। फिलहाल परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।