हाथरस में हुए हादसे की चर्चा सियासी गलियारों में लगातार बनी हुई है। इसी बीच अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार इस मामले में छोटी-मोटी गिरफ्तारियां दिखा रही है। साथ ही उन्होंने इन गिरफ्तारियों की न्यायिक जांच की मांग की है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर सवाल उठाए। अखिलेश यादव लिखते हैं कि उप्र शासन-प्रशासन ‘हाथरस हादसे’ में अपनी नाकामी छुपाने के लिए, छोटी-मोटी गिरफ़्तारियाँ दिखाकर सैकड़ों लोगों की मौत से अपनी ज़िम्मेदारी का पल्ला झाड़ना चाहता है। अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब ये निकलेगा कि इस तरह के आयोजन में हुई शासनिक-प्रशासनिक विफलता से किसी ने कोई सबक नहीं लिया और ऐसी दुर्घटनाएं भविष्य में भी दोहरायी जाती रहेंगी।
अखिलेश यादव ने लिखा, शासन-प्रशासन किसी खास मंशा से व्यर्थ में ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रहा है, जो मूल आयोजन स्थल से दूर थे और गिरफ्तारी के बाद उनको ही दोषी ठहराये जाने की तैयारी कर रहा है। ये गिरफ्तारियां स्वयं में एक षड्यंत्र हैं। इन गिरफ्तारियों की तुरंत न्यायिक जांच हो, जिससे उप्र की भाजपा सरकार का खेल जनता के सामने लाया जा सके।
बता दें, अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पत्र भी शेयर किया है। उनका दावा है कि ये चिट्ठी उन्हें हाथरस हादसे में पूछताछ के लाए गए रामलडैत यादव के बेटे अंकित यादव ने लिखी थी, जिसमें अंकित ने दावा किया है कि उसके पिता को घटनास्थल से दो किमी दूर थे लेकिन, फिर भी पुलिस उसके पिता को ले गई, जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है।