Akhilesh Yadav Targeted CM Yogi Statement: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एक होंगे। यदि हम बंटेंगे तो कटेंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम के इस बयान की निंदा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं होता है।
सपा प्रमुख ने सीएम योगी के बयान वाले वीडियो को भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं।
क्या है सीएम योगी का बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने आगरा में लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।
UPSC Revised Calendar: 2025 में कब होंगी UPSC की परीक्षाएं? यहां जानें सब कुछ