लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग की गई, जिसके बाद अब तक 53 सीटों पर मतदान हो चुका है। इसके साथ ही भाजपा अभी तक सभी 53 सीटे भी जीत चुकी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस बार यूपी की जनता ने ठान लिया है कि 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएगी, क्योंकि मोदी जी और जनता के बीच जो गठबंधन है वह अजेय है। चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 चरणों में जनता ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है, जिसके चलते अब सपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन टूट चुका है। इनके पास कोई नीति नहीं, बल्कि इनकी नियत में खोंट है। इंडी की रैलियों में जनता की भीड़ नहीं गुंडों और अपराधियों की भीड़ आती है।
बता दें, पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।