लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही योगी सरकार एक्शन में है। इसी कड़ी में लखनऊ में शुक्रवार को सीएम आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान एमएलसी और आगमी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन किया गया। इसके अलावा सपा के पूर्व सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर हो रहे विधान परिषद उप चुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर भी मंथन हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार को लेकर लगभग 10 दावेदारों का नाम सामने आया है। अब इन सभी के नामों को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, जिसमें प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं के नाम है। नामांकन की अंतिम तिथि 2 जुलाई है। बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी सफल बनाने पर मंथन हुआ।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक अब 14 जुलाई को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। कोर कमेटी बैठक की तारीख तय की गई है। भाजपा आगामी दिनों में मोदी सरकार ने यूपी के मंत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित करेगी। मंत्रियों के सम्मान के जरिए उनसे संबंधित समाज को साधने का प्रयास किया जाएगा। पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों का भी सम्मान समारोह किया जाएगा।