माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने उनके खिलाफ जबरन वसूली का सिंडिकेट चलाने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। अब तक इस मामले में ईडी अतीक अहमद की 8.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।
लखनऊ में विशेष न्यायालय के समक्ष ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। शाइस्ता परवीन,उनके पति अतीक अहमद पर करोड़ों रुपये के जबरन वसूली रैकेट से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम 2002 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक अहमद के साथ ही कई अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, जबरन वसूली और संपत्ति के अवैध अधिग्रहरण से संबंधित मामलों में जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच का दायरा बढ़ाकर हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, जमीन पर कब्जा समेत कई अपराधों में विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कई एफआईआर को भी शामिल किया।
बता दें, ईडी ने अतीक की इससे पहले करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया था। साथ ही करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी, जिसमें फूलपुर तहसील , इलाहाबाद में स्थित जमीन जो शाइस्ता परवीन के नाम पर थी। साथ ही रुपए भी करोड़ों की रकम भी शामिल है।