यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी त्योहारों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शक्रवार को उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से ही स्थान चिन्हित करें, ताकि उसके अलावा कहीं और दूसरी जगहों पर कुर्बानी नहीं हो। उन्होने ये भी कहा कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। इसके अलावा सीएम ने निर्देश दिए कि नमाज एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं की जाएगी।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी ने भी कानून का उल्लंघन करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अराजक तत्वों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल पर भंडारा आयोजन की परंपरा रही है। आयोजकों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि प्रसाद खाकर अपशिष्ट सड़क किनारे न फेकें जाएं। डस्टबिन की उपलब्धता हर भंडारा स्थल पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो।
अनावश्यक ‘पॉवर कट’ न हो- सीएम योगी
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गर्मी का सितम दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। गर्मी की मार ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। आने वाले दिनों में त्योहार है, जिसके चलते सीएम योगी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि गांव, नगर, महानगर, कहीं भी रोस्टरिंग के नाम पर अनावश्यक ‘पॉवर कट’ न हो। ट्रांसफार्मर खराब होने और फॉल्ट की समस्या का तेजी के साथ निस्तारण कराएं।