लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चा है कि जल्द ही यूपी में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज, 17 जुलाई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। वहीं, इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया था।
दरअसल, यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। ऐसे में सीएम योगी ने आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक भी की थी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सभी मंत्रियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अपने प्रभारी क्षेत्र में सप्ताह में 2 दिन रहना है।
सीएम योगी ने आगामी चुनावों को लेकर कहा कि ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी का ही चयन किया जाएगा। सिफारिश करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कीमत में टिकट नहीं दिया जाएगा। मीटिंग में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना। मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी दसों ग्रुप को निर्देश भी दिए गए कि सभी को अपने प्रभारी क्षेत्र में 2 दिन तक रात्रि विश्राम करना होगा। ये सिलसिला तब तक चलेगा, जबतक चुनाव समाप्त नहीं हो जाए।